Monday, 22 July 2013

Angel and Devil Babies


The Greeting Card I gave it to my masi this year on mother's day. This card tells the story of me and baby Andu.

ये मेरे छोटे भाई अन्‍डू और मेरी कहानी है। हम दोनो लड़ते रहते हैं की मॉमी किससे ज्‍़यादा प्‍यार करते हैं और ये कहानी है अन्‍डू डेविल और मैं यानि दीदी एन्‍जल की। हाँ मेरे छोटे डेविल के लिए ये कहानी है दीदी डेविल और अन्‍डू एन्‍जल। तो हमारी कहानी कुछ इस तरह है कि हम दोनों मॉमी को आम के पेड़ पर एन्‍जल्‍स के द्वारा छोड़े गए एक बास्‍केट में मिले थे यानि की एन्‍जल्‍स बास्‍केट जिसको हम सब बाद में अन्‍डू का बास्‍केट कहने लग गए,  जो एन्‍जल्‍स ने मॉमी के लिए ही छोड़ा था। इस बात का अभी तक पता नहीं चला है कि हम दोनों में से एन्‍जल कौन है और डेविल कौन है।    







No comments:

Post a Comment